मंुबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च कर दी है, जिसमें कंधों पर तिरंगे रंग का डिजाइन है और सफेद रंग की तीन पट्टियां भी हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने बोर्ड मुख्यालय में टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया। बीसीसीआई ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें नई जर्सी की पहली झलक देखने को मिलती है। फैंस भी नए लुक वाली इस जर्सी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर से वडोदरा में खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान नई जर्सी पहनेगी। हरमनप्रीत ने कहा कि जर्सी का लॉन्च करना सम्मानजनक है। खुशी है कि हम पहली टीम हैं, जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ यह जर्सी पहनने जा रही हैं। मुझे यह जर्सी बहुत अच्छी लगी और यह वास्तव में खुशी की बात है कि हमें वनडे के लिए विशेष जर्सी मिली है।