अहमदाबाद। अहमदाबाद के एलडी आर्ट्स कॉलेज कैम्पस में सप्तक वार्षिक संगीत महोत्सव-2025 का आयोजन होने जा रहा है। यह 1 से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवा कलाकारों समेत 150 से अधिक संगीतकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
सप्तक के ट्रस्टी हेतल मेहता ने बताया कि 45वें वार्षिक सप्तक संगीत समारोह के उपलक्ष्य में युवा कलाकारों सहित 150 से अधिक संगीतज्ञ 43 से अधिक सत्रों में अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसमें खास तौर पर उत्तर और दक्षिण की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रसिद्ध सितार वादक विदुषी मंजू नंदन मेहता सहित अन्य कलाकार वाद्य यंत्र से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। 13 दिवसीय इस संगीत समारोह में दो हजार से अधिक संगीत प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है।