बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को डायन बता उसे पेड़ से बांधकर चेहरे पर कालिख पोत दी। उसे लोहे की गर्म सलाखों से दागा गया और बाल भी काट दिए गए। महिला के मुंह पर कालिख पोतकर दबंगों में पूरे गांव मेंे घुमाया। महिला ने इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बंूदी जिले के शाहपुर गांव में रहने वाली महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की गई। दबंगों ने महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए। उसके चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया, इसके बाद गर्म सलाखों से दागा गया।
बंूदी के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि महिला के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही महिला को बचा लिया गया है। पीड़िता के बयान पर ओझा बाबूलाल और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।