Monday, March 17, 2025
Homeअहमदाबादगुजरात की "घरचोला' को मिला GI टैग, समृद्ध हस्तशिल्प को मिली वैश्विक...

गुजरात की “घरचोला’ को मिला GI टैग, समृद्ध हस्तशिल्प को मिली वैश्विक पहचान

नई दिल्ली। गुजरात अपनी विविध और उत्कृष्ट हस्तशिल्प के लिए विश्व प्रसिद्ध है। गुजरात को अब तक कुल 26 जीआई टैग प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 22 जीआई टैग अकेले हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए प्राप्त हुए हैं। अब भारत सरकार ने गुजरात की एक और सांस्कृतिक शिल्प विरासत ‘घरचोला’ को जीआई टैग दे दिया है। इसके साथ ही गुजरात को दिए गए जीआई टैग की कुल संख्या 27 हो गई है, जबकि हस्तशिल्प क्षेत्र को यह 23वां जीआई टैग मिला है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गरवी गुर्जरी की यह एक और सफलता है।
बता दें, गुजरात का घरचोला हिंदू और जैन समाज में शादी जैसे खास मौकों पर पहने जाते हैं। घरचोला पारंपरिक रूप से लाल या मैरून और हरे या पीले जैसे रंगों में बनाए जाते हैं, जिन्हें हिंदू परंपरा में शुभ रंग माना जाता है।
हथकरघा विकास आयुक्त, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित “जीआई एंड बियॉन्ड – विरासत से विकास तक” कार्यक्रम के दौरान गुजरात के प्रतिष्ठित “घरचोला हस्तशिल्प” को प्रतिष्ठित जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग से सम्मानित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments