पुलिस ने होटल में दबिश देकर 146 कंडोम, 15 मोबाइल, लैपटॉप, स्वाइप मशीन समेत 4.93 लाख का सामान जब्त किया
सूरत। अडाजण में एलपी सवाणी सर्किल के पास द फ्यूजन होटल में एंटी ट्रैफिक यूनिट से दबिश देकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने होटल में दबिश देकर 6 विदेशी युवतियों और 11 ग्राहकों को गिरफ्तार किया। मौके से फरार हुए दो मालिकाें को वांटेड घोषित किया है। पुलिस ने होटल से 4लाख, 93 हजार का सामान जब्त किया है।
क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट को खुफिया जानकारी मिली थी कि अडाजण में एलपी सवाणी सर्किल पास हरिओम पेट्रोल पंप के सामने मंगलदीप कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित द फ्यूजन होटल में विदेशी युवतियों को लाकर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर सोलंकी ने टीम के साथ होटल में दबिश दी तो 6 विदेशी युवतियां पकड़ी गई। होटल के कमरे में अमीर घरों के लड़के इन युवतियों के साथ मौज-मस्ती कर रहे थे। होटल की व्यवस्था को देखकर पुलिस भी चौंक गई। पुलिस ने होटल की छानबीन करके 146 कंडोम, 15 मोबाइल, लैपटॉप, स्वापर मशीन समेत 4 लाख, 93 हजार रुपए का सामान जब्त किया।
पुलिस की जांच में पता चला कि दो साल से यहां होटल चल रहा है। होटल मालिक कमलेश ने तीन महीने से अभय और हनी को 11 में से 10 कमरे किराए पर दिया है। दोनों रोजाना 10 कमरे का 10 हजार रुपए किराया चुकाते थे। अभय और हनी होटल में विदेशी युवतियों को लाकर सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने दोनों को वांटेड घोषित किया है।