अहमदाबाद। आयकर विभाग की टीम ने मोरबी और महेसाणा में सर्च आॅपरेशन शुरू किया है। आयकर विभाग ने महेसाणा में राधे ग्रुप के यहां छापा मारा है। इसके साथ ही मोरबी में भी दो सिरामिक के छापेमारी की गई है। मोरबी में पेपर मिल मालिक तीर्थक ग्रुप के यहां छापा मारा गया है। इस दौरान भारी मात्रा में बेनामी आय मिलने की संभावना है।
महेसाणा में राधे ग्र्रेुप के महेन्द्र पटेेल और उसके भागीदारों के यहां आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। आयकर की टीम दो दर्जन से अधिक जगहों पर सर्च ऑपरेशन कर रही है। मोरबी, महेसाणा और अहमदाबाद में जांच की जा रही है। राजकोट में भी एक नेता के दामाद के यहां छापेमारी की चर्चा चल रही है। महेसाणा के राधे ग्रुप के साथ कनेक्शन का पता चलने पर मोरबी में सिरामिक के दो उद्योगों पर भी छापेमारी की गई है।
मोरबी में पेपर मिल से जुड़े तीर्थक ग्रुप पर सुबह 5:30 बजे छापेमारी की गई। आयकर विभाग की 70 टीमें सर्च ऑपरेशन में जुड़ी हैं। इसके साथ पुलिस बल भी तैनात है। तीर्थक ग्रुप के जीवराजभाई फूलतिरया के रवापर रोड पर स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई है।