सूरत। भरीमाता में इलाके में पिता ने कुकर से बेटी के सिर में मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौक बाजार पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि भरीमाता इलाके में सुमन मंगल आवास में रहने वाला मुकेश परमार ऑटोरिक्शा चलाता है। पत्नी गीता और चार संतानों के साथ रहता है। गीता एक मॉल में नाैकरी करती है। कल वह बेटी के मॉल में नौकरी करने गई थी और मुकेश परमार की तबीयत खराब थी तो वह घर पर आराम कर रहा था। घर में उसकी 17 साल की बेटी हेताली और छोटा बेटा था। गीताबेन नौकरी पर जाते समय हेताली को बर्तन और कपड़े धोने के लिए कहकर गई थी। दोपहर में मुकेश ने हेताली को घर का काम करने के लिए कहा तो वह झगड़ा करने लगी। मुकेश ने बगल में रखे कुकर से हेताली के सिर में जोर से मार दिया। वह बेहोश होकर गिर गई। 108 एंबुलेंस से उसे स्मीमेर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरांे ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची चौक बाजार पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।