सूरत। नगर निगम की ओर से डूमस को और आकर्षक बनाने के लिए सी-फेस प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही है। डूमस में समुद्र के किनारे घूमने आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हजीरा में एल एंड टी कंपनी द्वारा समुद्र के किनारे युद्धपोत आईएनएस-सूरत की प्रतिकृति लगाने की तैयारी की जा रही है। डूमस घूमने आने वाले पर्यटकों को आईएनएस-सूरत खूब अच्छा लगेगा। उन्हें भारतीय सेना की वीरता की जानकारी भी मिलेगी। आईएनएस-सूरत को जहां रखा जाएगा, मनपा आयुक्त और स्थायी समिति के चेयरमैन ने उस स्थान का दौरा किया।
आईएनएस-सूरत भारतीय नौसेना के विशाखापत्तनम श्रेणी के स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का चौथा और अंतिम जहाज है। इसे 17 मई 2022 को लॉन्च किया गया था। आईएनएस-सूरत के मॉडल को अब सूरती भी देख सकेंगे। 35 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा यह प्रोटोटाइप डूमस बीच की शोभा बढ़ाएगा। हाल में डूसम सीफेस प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। काम खत्म होने के बाद आईएनएस-सूरत को रखा जाएगा। आईएनएस-सूरत की प्रतिकृति को डूमस में रखने के लिए नगर निगम ने नेवी के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। कुछ दिन पहले ही नौसेना और नगर निगम के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें डूमस बीच पर आईएनएस-सूरत की प्रतिकृति रखने का निर्णय लिया गया था।