वडोदरा। गुजरात रिफाइनरी के पेट्रोल भंडारण टैंक में भीषण विस्फोट के साथ लगी आग के बाद गुरुवार को रिफाइनरी परिसर में एक और बड़ा विस्फोट हो गया, जिसमें गार्डर का ढांचा ढह गया। धमाके के साथ गर्डर गिरने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल फैल गया।
जानकारी के अनुसार रिफाइनरी की कच्चे तेल प्रसंस्करण क्षमता को बढ़ाने के लिए विस्तार का कार्य चल रहा है। आज दोपहर में रिफाइनरी में विभिन्न निर्माण परियोजनाएं चल रही थी, करीब 200 फीट लंबा स्टील गार्डर बिछाया गया था। अचानक धमाके के साथ ढांचा गिर गया। धमाके की आवाज से आसपास के इलाके की धरती हिल गई। रिफाइनरी के आसपास रहने वाले लोग धमाके के कारण घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। धमाके को लेकर कई तरह की दलीलें और अटकलें लगाई गईं, जिसके बाद पता चला कि गार्डर समेत ढांचा ढह गया है।
हालांकि, रिफाइनरी के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन सूत्रों ने बताया कि ढांचा गिरा नहीं बल्कि सावधानी बरतते हुए पूरे ढांचे को गिराया गया। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के बाद गर्डर को नीचे उतारा गया।