अहमदाबाद। अहमदाबाद किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। किन्नर सोसाइटियों में घुसकर जबरन वसूली करते हैं। किन्नरों की दबंगई को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। त्यौहार या घर पर कोई शुभ कार्यक्रम होने पर किन्नरों का समूह पैसे लेने पहुंच जाता है और आशीर्वाद देने के बाद उपहार के रूप में पैसे ले लेता है, पर कई बार दबंगई की घटनाएं भी सामने आती हैं। ऐसी ही एक घटना आज अहमदाबाद के खोखरा इलाके से सामने आई है।
जानकारी के अनुसार खोखरा इलाके में स्थित राधे बंग्लोज में पचास से अधिक किन्नरों का समूह जबरन सोसाइटी में घुस गया। किन्नर सोसाइटी में जबरदस्ती घुसकर पैसे वसूलने लगे। सोसाइटी के निवासियों ने अपनी इच्छा से रुपए दिए तो लेने से इनकार करके और रुपए मांग रहे थे। मुंहमांगी रकम न देने पर किन्नर जबरदस्ती करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। किन्नरों की दबंगई की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में किन्नरों की दबंगई साफ नजर आ रही है। किन्नरों की दबंगई और जान से मारने की धमकी से सोसाइटी में हड़कंप मच गया है। स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। इस मामले को लेकर सोसाइटी के निवासियों का समूह खोखरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि त्योहारों पर किन्नरों को रुपए देने का यह मतलब नहीं है कि वे दबंगई करते हुए धौंस जमाएं। बता दें, अहमदााद में किन्नरों की दबंगई की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार खोखरा के राधे बंग्लोज में बेटे की शादी का प्रसंग चल रहा था। इसी बीच किन्नरों का एक ग्रुप आ गया। घरवालों ने रुपए दिए तो किन्नरों ने लेने से इनकार कर दिया और ज्यादा रुपए मांगने लगे। इतना ही नहीं दूसरे 40-50 किन्नरों को भी बुला लिया और निर्वस्त्र होकर अंग प्रदर्शन करने लगे। सोसाइटी वाले समझाने गए तो उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।