नई दिल्ली। संसद में शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। पहले दिन से ही संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हो रहा है। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा और अमेरिका द्वारा कारोबारी अडानी पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद से विपक्ष आक्रामक मूड में है। हंगामा होने के कारण सदन की कार्रवाई कल तक स्थगित कर दी गई।
अमेरिका ने गौतम अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसे लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आक्रामक अंदाज में अडानी को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने सरकार पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया। लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हुई, जिसे पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। बाद में दोबारा शुरू हुए सत्र में हंगामे के कारण कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
आज 11.30 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 28 नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।