Saturday, March 15, 2025
Homeप्रादेशिकवाराणसी में सात बार के भाजपा विधायक श्याम देव राय चौधरी का...

वाराणसी में सात बार के भाजपा विधायक श्याम देव राय चौधरी का निधन, पीएम मोदी ने दुख जताया

वाराणसी। वाराणसी-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सात बार भाजपा विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी का रवींद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में मंगलवार की सुबह निधन हो गया। ब्रेन हैमरेज होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित शीर्ष नेताओं ने अस्पताल में मुलाकात की थी। ‘दादा’ जनता में काफी लोकप्रिय थे और भाजपा के काशी क्षेत्र के बड़े चेहरे के रूप में उनकी पहचान थी। 2017 में उनकी उम्र को देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। श्याम देव राय चौधरी कांग्रेस की गढ़ कही जाने वाली वाराणसी दक्षिणी पर लगातार सात बार जीत हासिल कर पार्टी का जनाधार तैयार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके लिखा है- जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें ‘दादा’ कहते थे। उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments