गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने आज राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर गांधीनगर में संविधान निर्माता डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित पदयात्रा को राज्य के मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवा सशक्तिकरण के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा प्रेरित डेवलपमेंट इंडिया यंग लीडर्स डायलॉग का पोस्टर लॉन्च किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों द्वाराभारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया।