Saturday, March 15, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयतुर्की में रनवे पर उतरने के बाद विमान में लगी आग, यात्रियों...

तुर्की में रनवे पर उतरने के बाद विमान में लगी आग, यात्रियों की बाल-बाल बची जान

अंकारा। तुर्की में एंटालिया हवाई अड्डे के रूस निर्मित सुखोई-सुपरजेट विमान के रनवे पर उतरने के तुरंत बाद उसके एक इंजन में आग लग गई। इसका वीडियो सामने आया है। सौभाग्य से, सभी 89 यात्री, दो पायलट, 4 सहायक और चालक दल के 6 सदस्य विमान से नीचे उतरने में सफल रहे और सभी सुरक्षित हैं। इस हादसे को देखकर एयरपोर्ट और कंट्रोल टावर पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ भी हैरान रह गए।
अजीमुथ-एयरलाइंस की यह फ्लाइट रूस के सोची से तुर्की के एंटालिया आ रही थी।
एंटालिया के गवर्नर कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगते ही विमान को अग्निशामक यंत्र की मदद से बचा लिया गया।
तुर्की मंत्रालय के बयान के अनुसार रूस निर्मित SU95 विमान ने 21.34 बजे रनवे को छुआ, तो पायलट ने आपातकालीन कॉल की और आग बुझाने वाले यंत्रों को सक्रिय कर दिया। विमान रनवे पर रुक गया और आग तुरंत बुझा दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments