राजकोट। राजकोट में भाजपा नेता जयंती सरधारा पर हमले की घटना सामने आई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि जूनागढ़ पीआई संजय पडरिया ने हमला किया है। घायल जयंती सरधारा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राजकोट के जयंती सरधारा पर हमले की घटना सामने आई है। जयंती सरधारा ने बताया कि मुझे सरदार धाम का उपाध्यक्ष बनाया गया, जिसे लेकर पीआई संजय पदारिया ने मुझ पर हमला करते हुए कहा कि मैं सरदार धाम का उपाध्यक्ष क्यों बना? जयंती सरधारा ने कहा कि मैं कार से एक कार्यक्रम में जा रहा था, तभी पीआई संजय पडरिया बीच में आ गए। इसके बद मैंने कार खड़ी करके बाहर निकल गया। तभी पडरिया ने मेरे सिर पर हथियार से वार किया और मुझे मारने की धमकी दी। पीआई संजय पडरिया ने कहा कि अब तू सरदार धाम के काम से गया तो जान से मार दूंगा।