Thursday, March 20, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयईवीएम पर सवाल उठाने वाले एलन मस्क ने भारत की चुनाव व्यवस्था...

ईवीएम पर सवाल उठाने वाले एलन मस्क ने भारत की चुनाव व्यवस्था को सराहा

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने भारत की चुनावी व्यवस्था पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारतीय लोकसभा चुनाव से करते हुए कहा कि भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोट गिने गए, लेकिन कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है।

बता दें, अमेरिका में 5-6 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद से अब तक वोटों की गिनती चल रही है। कैलिफ़ोर्निया भी उन्हीं राज्यों में से एक है। हालांकि, अमेरिका के अन्य राज्यों में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित कर दिया गया है। ट्रंप अब जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। भारत और अमेरिकी चुनावों के बीच बुनियादी अंतर यह है कि अमेरिका में अभी भी मतपत्र के माध्यम से मतदान होता है जबकि भारत ने वर्षों पहले मतदान के लिए ईवीएम का विकल्प चुना है।
स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। भारत के चुनाव व्यवस्था की तारीफ करने वाले एलन मस्क ने इसी साल जुलाई में ईवीएम को खतरनाक बताया था। एलन मस्क ने तब कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और पोस्टल वोटिंग बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए इसकी जगह मतपत्र को लागू किया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments