अहमदाबाद। यहां के घोडासर इलाके में बाइक से गुजर रहे एक युवक की चाइनीज डोर से गला कटने से मौके पर ही मौत हो गई। वटवा पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
वटवा थाने के इंस्पेक्टर केए गढ़वी ने बताया कि नारोल इलाके में रहने आैर दूधेश्वर में एक कूरियर कंपनी में करने वाला 27 वर्षीय हिमांशु राणा कल शाम 6 बजे बाइक पर घोडासर चौक से जा रहा था। इसी दौरान अचानक चाइनीज मांझे से उसका गला कट गया और वह बाइक लेकर सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।