Sunday, May 4, 2025
Homeअहमदाबादकांग्रेस की हार के बाद गनीबेन ठाकोर का पहला बयान, कहा- कुछ...

कांग्रेस की हार के बाद गनीबेन ठाकोर का पहला बयान, कहा- कुछ कमी रह गई; भाजपा अध्यक्ष पाटिल बोले- जनता को विकास में रुचि है

अहमदाबाद। वाव विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वाव विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस सांसद गनीबेन ठाकोर का बड़ा बयान सामने आया है।
गनीबेन ठाकोर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार मानती हूं। इस चुनाव में कांग्रेस को बहुत वोट मिले हैं, लेकिन कहीं न कहीं हमारी कमी रह गई है। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। इस बार हम कुछ वोटों के लिए रह गए हैं, लेकिन भविष्य में हम गहन अध्ययन करके अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। गनीबेन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भाजपा प्रत्याशी जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे।
निर्दलीय उम्मीदवार और वोटों के आंकड़ों के बारे में गनीबेन ने कहा कि हमने हिसाब लगाया था कि निर्दलीय उम्मीदवार को 30 हजार से ज्यादा वोट मिलेंगे। लेकिन जातिवादी वोटिंग और जातिवादी समीकरण के कारण हमारी उम्मीद से ज्यादा वोट भाजपा को चले गए। कहीं न कहीं हमसे बड़ी गलती हुई। आने वाले समय में हम इस कमी को दूर करेंगे। हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं।
उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने वाव विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह कार्यकर्ताओं की जीत है। वाव की जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे हम बरकरार रखेंगे। प्रदेशाध्यक्ष पाटिल ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ने ही मावजीभाई को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था। त्रिकोणीय मुकाबला करके कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की पूरी कोशिश की गई थी, पर कांग्रेस के सभी प्रयास बेकार रहे। वाव की जनता को विकास में रुचि है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments