अमरेली। अमरेली में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को रोककर दस्तावेज की मांग करने की खबर मिलते ही सांसद भरत सुतरिया मौके पर पहुंच गए। सांसद भरत सुतरिया और अधिकारियों के बीच काफी नोकझोंक हुई। सांसद ने जीएसटी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने अमरेली में बाईपास के पास गुजरने वाले वाहनों की जांच की। इस दौरान अधिकारी किसानों के वाहनों को रोककर दस्तावेज मांग रहे थे। किसानों ने अधिकारियों के खिलाफ सांसद भरत सुतरिया से शिकायत की। इसके बाद सांसद तुरंत मौके पर पहुंच गए। सांसद ने जीएसटी अधिकारी को डांटते हुए कहा कि किसानों की चेकिंग न करें।
वीडियो में सांसद भरत सुतारिया जीएसटी अधिकारियों से कह रहे हैं कि आप रास्ते से गुजर रहे किसानों को रोककर उनसे दस्तावेज मांगते हैं, आपको समझना चाहिए कि किसान कौन है और व्यापारी कौन है। आप किसानों को ऐसे कहीं भी क्यों खड़ा कर रहे हो? इसी बीच सांसद ने गरम होकर कहा कि अगर एफआईआर करनी है तो मेरे नाम से करो, लेकिन किसानों को गलत तरीके से परेशान मत करो। इसके अलावा अधिकारियों ने 7/12 की नकल मांगी तो सांसद ने कहा कि किसान को शाम को 7/12 कहां से मिलेगी? किसी भी किसान के पास 7/12 की नकल साथ नहीं होती है।