अहमदाबाद। बुधवार को अहमदाबाद के नारणपुरा से 25 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त होने के दूसरे दिन शहर के दाणीलिमड़ा इलाके से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स जब्त की गई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने ड्रग्स के साथ-साथ दो बंदूकें, 40 कारतूस और 18 लाख रुपए की नकद राशि जब्त की गई है। जब्त ड्रग्स की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दाणीलिमडा इलाके में छापेमारी करके जीसन उर्फ दत्ता पावले नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच ने जीसन उर्फ दत्ता पावले के पास से लगभग 1.23 किलोग्राम एमडी ड्रग्स, दो बंदूकें, 40 राउंड कारतूस और 18 लाख रुपए नकद जब्त किए। आरोपी के खिलाफ पहले से ही आठ अपराध दर्ज हैं।