सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में दूल्हे के स्वागत में नोटों की गड्डी उड़ाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि लाखों रुपए हवा में उड़ाए गए। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच करने गांव पहुंच गई। देवलहवा गांव में रहने वाले नुरूल के एक भतीजे की शादी 6 और दूसरे की 14 नवंबर को थी। दूल्हे के स्वागत में खूब नोट उड़ाए गए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में यह भी दावा किया गया कि दूल्हे के स्वागत में 20 लाख रुपए हवा में उड़ाए गए। मामला सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस जांच करने नुरूल के घर पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लाखों रुपए नहीं बल्कि 10 हजार रुपए उड़ाए गए थे। नुरूल ने पुलिस को बताया कि लाखों रुपए उड़ाने की बात गलत है। बच्चों ने तो चूरन वाले नोट उड़ाए थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है। हालांकि, भारतीय नोटों को हवा में उड़ाना अपराध है। इस आरोप में मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।