अहमदाबाद। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी गोधरा पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने अहमदाबाद पहुंचे। फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है, ताकि लोगों तक घटना की जानकारी और अच्छे से पहुंच सके। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज फिल्म देखने अहमदाबाद के आश्रम रोड स्थित सिटीगोल्ड सिनेमा पहुंचे।
फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा कि यह फिल्म दो साल की कड़ी मेहनत और रिसर्च के बाद बनाई गई है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। सच्ची कहानी पर आधारित होने के कारण यह फिल्म सच्चाई को सामने लाने का एक प्रयास है। इस फिल्म को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।
