कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में सीसामऊ सीट पर मतदान के दौरान पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग को बाधित करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव की सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए दो दारोगा को निलंबित कर दिया है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दारोगा वोटर्स से आई कार्ड मांगते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि विधानसभा क्षेत्र स्थित मस्जिद तथा मदरसों में बाहर से आए हुए व्यक्तियों को ठहराया गया है एवं इन लोगों के फर्जी पहचान पत्र बनवाकर मतदान कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग इसका तत्काल संज्ञान लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर फर्जी मतदान को रोके।
दो दारोगा पर निलंबन की कार्रवाई के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा है- हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं। अत: आप बेख़ौफ़ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं। समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा। इसीलिए आप 5 बजे तक जाकर लाइन में लगकर, वोट डालने के लिए घर से ज़रूर निकलें।