नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भाजपा मुख्यालय में उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
भाजपा में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि कुछ लोग सोच रहे होंगे कि यह फैसला रातोंरात और किसी के दबाव में लिया गया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया…मैं सुन रहा हूं कि एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है कि यह ईडी और सीबीआई के दबाव में किया गया लेकिन यह सब गलत है…।
कैलाश गहलोत ने रविवार को आप की प्राथमिक सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। कैलाश गहलोत ने 19 फरवरी 2015 को पहली बार दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री के रूप शपथ ली थी। उसके बाद वह लगातार तीन बार मंत्री बनाए गए। इस्तीफा देने से पहले कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि आज मैं भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा ताकि दिल्ली का विकास कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ कर सकूं। मैंने अपनी प्रैक्टिस छोड़कर काम शुरू किया और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आप छोड़ना आसान नहीं था। आप में अब हालात ठीक नहीं है।