भुज। कच्छ के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई। रापर, भचाऊ, गांधीधाम समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कच्छ के रापर से 26 कि.मी. भूकंप का केंद्र काफी दूर बताया जा रहा है। इसके साथ ही उत्तरी गुजरात के पाटण समेत इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च गांधीनगर के अनुसार रात 8:18 बजे कच्छ में रापर से 26 किमी. भूकंप के झटके काफी दूर तक महसूस किए गए। कच्छ के रापर, भचाऊ, भुज, अंजार, गांधीधाम, कांडला, मुंद्रा, मांडवी, मोरबी, हलवद समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप की घटना में किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।
कुछ दिन पहले 15 नवंबर 2024 को रात करीब 10:15 बजे पाटण में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र पाटण से 13 किमी उत्तर में दर्ज किया गया था। इस भूकंप के झटके पूरे उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ हिस्सों और माउंट आबू तक महसूस किए गए थे।