नई दिल्ली। देशभर में तहलका मचाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। कैलिफोर्निया पुलिस ने सोमवार को अनमोल को हिरासत में ले लिया। अब एनआईए और महाराष्ट्र पुलिस समेत भारतीय एजेंसियों ने उसे भारत प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
अनमोल को पुलिस हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आने के बाद मुंबई पुलिस (क्राइम ब्रांच) ने अनमोल को भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अनमोल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के मामले (बाबा सिद्दीकी मर्डर केस) में वांछित है। इसके अलावा अनमोल फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर हुए हमले के मामले में भी वांछित है। कुछ दिन पहले एनआईए ने अनमोल बिश्नोई का नाम मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया था और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजा था। दो हफ्ते पहले, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों की एक विशेष अदालत ने उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था। तब अमेरिका ने कहा कि अनमोल उनके देश में है। रिपोर्ट्स के अनुसार अनमोल बिश्नोई लोकेशन बदलता रहता है और उसे 2023 में केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जोधपुर जेल में अपनी सजा काट चुका है। अनमोल को 7 अक्टूबर, 2021 को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू
RELATED ARTICLES