मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो जाएगा। राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अडानी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के एक है तो सेफ हैं नारे का मतलब समझाया। राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक तिजाेरी सबके सामने रखी, जिस पर लिखा था, एक हैं तो सेफ हैं। उन्होंने तिजोरी खोलकर अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पोस्टर में गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर थी, दूसरे में धारावी परियोजना की। राहुल गांधी ने पोस्टर दिखाते हुए कहा कि यह है- पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं।
राहुल गांधी ने धारावी पुनर्विकास परियोजना को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा धारावी की जमीन सिर्फ एक व्यक्ति को देना चाहती है। यही वजह है कि वह ये प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। भाजपा यहां स्थित छोटे व्यवसायों को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। वे सब कुछ एक ही व्यक्ति के हाथ में सौंपना चाहते हैं।
धारावी के विकास को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास धारावी के विकास की योजना है। हम यहां के लोगों को ध्यान में रखकर योजना बनाएंगे। हम सिर्फ एक व्यक्ति के कहने पर कोई योजना नहीं बनाएंगे। यहां बाढ़ की भी समस्या है, हमें उस पर भी काम करना होगा।