पाटण। धारपुर मेडिकल कॉलेज में एक छात्र की संदिग्ध मौत से मामला गरमा गया है। परिजनों का आरोप है कि छात्र की मौत रैगिंग के कारण हुई है। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इसके साथ ही कॉलेज ने 15 सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद की गई है।
पाटण-उंझा रोड पर स्थित धारपुर मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात अनिल मेथालिया नामक छात्र अचानक बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक सुरेंद्रनगर के ध्रांगध्रा तहसील का मूल निवासी था। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे की रैगिंग की गई, इसी वजह से उसकी मौत हुई। मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ सीनियर छात्रों ने उसे करीबन साढ़े तीन घंटे तक लगातार खड़ा रखकर टॉर्चर किया।
पुलिस ने बताया कि मृतक एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था और सीनियर से उसका इंट्रोडक्शन चल रहा था। इसी दौरान वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। डीएसपी केके. पंड्या ने बताया कि छात्र की मौत बॉयज हॉस्पिटल में गिरने से हुई। मृतक के लॉकर की जांच की गई है। धारपुर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। छात्रों की रैगिंग का आरोप लगाया जा रहा है, कॉलेज से रिपोर्ट आने के बाद उसमें आपराधिक कृत्य पाया गया तो केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।