जामनगर। जामनगर-राजकोट हाईवे पर रविवार को सुबह करीब 8.30 बजे ध्रोल तहसील के जायवा गांव के पास बोलेरो और एक्टिवा के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक्टिवा पर जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
जानकारी के अनुसार जामनगर जिले के ध्रोल तहसील के भेंसदड़ गांव के रहने वाले दंपति एक्टिवा पर अपने घर जा रहे थे और जायवा गांव के पास हादसे का शिकार हो गए। जिसमें संजयभाई रमेशभाई चोटलिया( 37), इनाबेन चोटलिया (36) और निष्ठा (4) को गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए ध्रोल के सरकारी अस्पताल में ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही दंपति ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी चार साल की बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे के बाद मृतक के परिजन ध्रोल के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही ध्रोल पुलिस स्टेशन के पीआई एचवी. राठौड़ टीम के साथ अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू की।