नई दिल्ली। भारत ने रविवार को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 3-0 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। शानदार फार्म में चल रहीं दीपिका ने अंतिम क्वार्टर में दो गोल दागे, जबकि उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में गोल करके भारत का खाता खोला था। भारत सभी पांच मैच जीतकर 15 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन (12 अंक) दूसरे स्थान पर है। भारत मंगलवार को चौथे स्थान पर रही जापान से सेमीफाइनल में भिड़ेगा, जबकि चीन का सामना अंतिम-चार के दूसरे मैच में तीसरे स्थान पर काबिज मलेशिया से होगा। टूर्नामेंट की शीर्ष गोल स्कोरर दीपिका ने अब तक चार मैदानी गोल, पेनाल्टी कार्नर से पांच और पेनाल्टी स्ट्रोक से एक गोल से कुल 10 गोल दाग दिए हैं।