सूरत। कतारगाम में शनिवार शाम को पिकअप टैम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चालक टेम्पो ड्राइवर को समझाने गया तो विवाद शुरू हो गया। इसके बाद ड्राइवर स्पीड में टैम्पो चलाते हुए बाइक सवार को 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
स्मीमेर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अमरोली में वरियाव तारवाड़ी के मह्यावंशी मोहल्ले में रहने वाले 55 वर्षीय जितेंद्रभाई विश्रामभाई कंथारिया शनिवार शाम को कतारगाम गजेरा सर्किल के पास अपने बेटे भाविन को लेने गए थे। वहां से दोनों बाइक से घर आ रहे थे, तभी कतारगाम में रत्नमाला सर्किल के पास उनकी बाइक को पिकअप टैम्पाे ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार पिता-पुत्र ड्राइवर को समझाने गए तो दोनों में झगड़ा होने लगा। ड्राइवर ने धमकी दी कि साइड हो जाओ नहीं तो टैम्पो ऊपर चढ़ा दूंगा। जितेंद्रभाई पिकअप के अगले टायर के पास खड़े थे, इतने से ड्राइवर ने टैम्पो को स्पीड में चलाते हुए जितेंद्रभाई को करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पिकअप का पीछा करके जितेंद्र को बचाने का प्रयास किया। लोगों ने टैम्पो ड्राइवर को रुकने के लिए कहा, आखिरकार ड्राइवर ने पिकअप रोक दी और उसे पीछे ले गया। इसके बाद जितेंद्र को टायर के नीचे से निकाला गया। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर टैम्पो वहीं छोड़कर भगा गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मरने वाले जीतेंद्रभाई को दो बेटे और एक बेटी है। वह पुणे में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में चपरासी की नौकरी करते थे।
क्राइम ब्रांच ने टैम्पाे ड्राइवर मयूर अर्जुन मेर (उम्र 39, निवासी भरवाड़वास, श्यामनगर के सामने, कामरेज) को लाल दरवाजा के खोडियार माता मंदिर से पकड़ लिया। इस घटना को लेकर कतारगाम पुलिस ने टैम्पा ड्राइवर मयूर के खिलाफ अत्याचार और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।