अहमदाबाद। शुक्रवार को देर रात सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती हिलते ही लोग डरकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार महेसाणा में रात 10 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
महेसाणा के साथ साबरकांठा और पाटण जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गए। बेचराजी तहसील के ग्रामीण इलाकों में लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके पाटण के हारीज, सामी और अन्य इलाकों में महसूस किए गए। महेसाणा के बहुचराजी तहसील के चंद्रोड़ा, मंडाली, अंबाला, सुरपुरा समेत ग्रामीण इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।
पाटण के अलावा बनासकांठा और डीसा में भी भूकंप का झटके महसूस हुए। रात 10 बजकर 17 मिनट पर भूकंप आने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा पालनपुर, अंबाजी समेत इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अहमदाबाद के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। इसका मुख्य केंद्र पाटण से 13 किमी दूर सेवला गांव में दर्ज किया गया। सौराष्ट्र की बात करें तो मोरबी जिले के कुछ इलाकों भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा सुरेंद्रनगर जिले अादरीयाणा, वणोद, खाराघोड़ा, पाटड़ी और चिकासर सहित गांवों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जाता है कि झटके 10 सेकेंड तक महसूस किए गए। भूकंप का असर कच्छ के रापर तहसील में भी महसूस किया गया। रापर तहसील के रेगिस्तानी इलाकों में धरती हिल गइ। भूकंप का असर माउंट आबू तक देखा गया है। इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।