बस्तर। शनिवार को सुबह बस्तर जिले के अबूझमाड के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया है। घायल जवानों को रायपुर ले जाया जा रहा है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि जंगलों में मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक पर गोलीबारी हो रही है। इस दौरान पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।