सूरत। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। वह पिछले तीन साल से सूरत में रह रही थी। महिला की जांच करने पर उसके पास से भारत का नकली आधार कार्ड भी मिला है। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी महिला सूरत में स्पा में काम करती थी। गिरफ्तार महिला का नाम रसीदा बेगम जहांगीर अली शेख है। वह बांग्लादेश के बरंगा गांव की मूल निवासी है। महिला एजेंट के जरिए घुसपैठ करके बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के बेंगोन से होते हुए हावड़ा स्टेशन आई थी। इसके बाद ट्रेन से पहले मुंबई गई। वहां एक साल रहने के बाद सूरत आ गई आैर पिछले तीन साल से सूरत में रह रही थी। रसीदा बेगम सूरत में किराए के मकान में रहती थी और स्पा में काम करती थी। एसओजी ने दिल्ली गेट चौराहे के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।