भावनगर। भावनगर में दिवाली की रात एक या दो नहीं बल्कि एक साथ तीन हत्याओं से सनसनी फैल गई। तीनों हत्याओं में पटाखे फोड़ने जैसी मामूली बात पर हंगामा हुआ, जिसके चलते इतना खून-खराबा हुआ। भावनगर के अलग-अलग इलाकों में पटाखे फोड़ने की मामूली बात पर झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक और दो अधेड़ उम्र के लोगों की मौत हो गई।
भावनगर जिले के हाथब गांव में 45 वर्षीय अधेड़ ने दिवाली की रात पटाखा फोड़ रहे लोगों ने गाली देने से रोका तो गुस्से में एक युवक ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। घोघो थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भावनगर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी ओर भावनगर के योगीनगर में हत्या का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के घोघा रोड योगीनगर के पास सोमनाथी रेजीडेंसी में पटाखा फोड़ने से मना करने पर अधेड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा शहर के खारगेट के पास गज्जर चौक पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि पटाखा फोड़ने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के शव को गंगाजलिया पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भावनगर सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।