भुज। प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर केवडिया का दौरा किया, उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कच्छ पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनाई।
पीएम मोदी के लिए यह दौरा खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वह गुजरात में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इससे पहले जब पीएम मोदी मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने गुजरात में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी साल 2023 में हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे।