सूरत। प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री हर्ष संघवी ने बच्चों को पटाखे और मिठाई उपहार में दिए। बच्चे गिफ्ट पाकर खुश हो गए। मंत्री हर्ष संघवी का अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ दिवाली मनाने का वीडियो सोशल मीडिया (X) पर सामने आया है। मंत्री संघवी ने बच्चों के साथ पटाखे भी फोड़े। उधर, रांदेर पुलिस द्वारा दिवाली पर गरीब बच्चों में पटाखे और मिठाई का वितरण किया गया।