Sunday, May 4, 2025
Homeखेलअफ्रीका-बांग्लादेश टेस्ट मैच में अजीब ड्रामा; बल्ला लगे बगैर ही टीम को...

अफ्रीका-बांग्लादेश टेस्ट मैच में अजीब ड्रामा; बल्ला लगे बगैर ही टीम को एक गेंद पर 10 रन मिल गए

चटगांव। क्रिकेट अजीब घटनाएं होती रहती हैं। इस समय बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच चटगांव में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे ही दिन साउथ अफ्रीका ने मेजबान बांग्लादेश की हालत खराब कर दी है। लेकिन मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश की पारी जब शुरू हुई तो उस समय स्कोरबोर्ड पर केवल एक ही गेंद फेंका गया था, लेकिन हैरानी की बात ये थी कि एक गेंद के बाद ही बांग्लादेश का स्कोर 10 रन दिखाई दे रहा था। इस घटना को देखकर हर कोई दंग रह गया।
बांग्लादेश की पारी जब शुरू हुई तो कगिसो रबाडा पारी का पहला ओवर डाल रहे थे। पहली बॉल पर कोई रन नहीं मिला, लेकिन रबाडा ने दूसरी गेंद नोबॉल फेंक दी। इस पर चार रन बाई के मिल गए और इस तरह बांग्लादेश के खाते में पांच रन जुड़ गए। लेकिन अभी भी आप सोच रहे होंगे कि एक गेंद पर तो सिर्फ पांच रन ही बने तो 10 रन की बात क्यों हो रही है?
दरअसल, बांग्लादेश की पारी शुरू होने से पहले ही उसके खाते में पेनाल्टी के पांच रन जोड़ दिए गए थे। ये पांच रन इसलिए जोड़े गए क्योंकि एम मुथुसामी पिच पर दौड़ रहे थे। इस तरह बांग्लादेश की पारी शुरू होने से पहले ही पांच रन मिल गए और फिर जब पारी शुरू हुई तो फिर दूसरी गेंद नोबॉल थी और उस पर भी बाई के चार रन मिल गए। इस तरह एक लीगल डिलीवरी पर बांग्लादेश का स्कोर 10 रन हो गया।

वहीं, मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में मैंदान में उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 38 रन के अंदर ही चार विकेट खो दिए। मेजबान टीम अभी भी साउथ अफ्रीका के स्कोर से 537 रन पीछे है और उसके छह विकेट बाकी हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments