अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने में दूसरी बार गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 30 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे केवड़िया जाएंगे और एकता नगर में 280 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घ्ाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद आरंभ 6:00 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को सुबह सवा सात बजे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और राष्ट्रीय एकता दिवस मनाएंगे। इस बार 31 अक्टूबर काे प्रकाश पर्व और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का अद्भुत संयोग बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी एकता परेड के साक्षी बनेंगे। जिसमें 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंदीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी ओर मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियंा शामिल होंगी। इसमें एनसीसी की हेल मार्च टुकड़ी, बीएसएसफ और सीआरपीएफ महिला-पुरुष बाइकर्स द्वारा डेरडेविल शो, बीएसएफ द्वारा मार्सल आर्ट्स, भारतीय वायुसेना द्वारा सूर्य किरण फ्लायपास्ट विशेष आकर्षण होंगे। इसके अलावा स्कूल के बच्चों द्वारा पाइप्ड बैंड शो भी होगा।