वडोदरा। पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में संयुक्त रूप से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले देश ने अपने महान सपूत रतन टाटा को खो दिया है। आज अगर रतन टाटा हमारे बीच होते तो बहुत खुश होते, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, उन्हें भी खुशी होगी। ये सी-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था तो मैंने वडोदरा में ट्रेन कोच बनाने की फैक्ट्री लगाने का फैसला किया। साथ ही रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को उत्पादन के लिए तैयार किया। आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों में निर्यात कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान दूसरे देशों में भी निर्यात किये जायेंगे। बता दें, स्पेन और भारत के बीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है। पहले 16 विमान स्पेन में बनाए जाएंगे, शेष 40 का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा किया जाएगा। देश में पहली बार कोई निजी कंपनी सेना के लिए विमान बनाएगी।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रगतिशील नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि C295 विमान निर्माण परियोजना औद्योगिक उत्कृष्टता का प्रतीक है और इस परियोजना से भारत-स्पेन मित्रता और मजबूत हुई है। भारत में भविष्य में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक सहयोग ने इंजीनियरों और तकनीशियनों के प्रशिक्षण और विकास के द्वार खोल दिए हैं। स्पेन में भारतीय कंपनियां और भारत में स्पेनिश कंपनियां बढ़ रही हैं। इससे रोजगार सृजन और अनुसंधान को बढ़ावा मिला है। यह परियोजना एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देगी। स्पेन के प्रधानमंत्री ने मध्यम और लघु उद्योगों को बेहद अहम बताते हुए कहा कि हमारे देश में 99 फीसदी कंपनियां एमएसएमई हैं और उन्होंने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है। संगीत सहित भारत और स्पेन के बीच सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख करने के साथ-साथ उन्होंने भारतीय संगीतकार पंडित रविशंकर और स्पेनिश गिटार और भारतीय सितार के बीच समानताओं का विशेष रूप से उल्लेख किया।