अहमदाबाद। राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष आईपीएस हसमुख पटेल को गुजरात लोक सेवा आयोग(GPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर हसमुख पटेल को जीपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। गुजरात सरकार ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 316 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत आईपीएस हसमुख पटेल को जीपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। हसमुख पटेल को अपनी आईपीएस सेवा से इस्तीफा देना होगा। क्योंकि सरकारी सेवा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति किसी संवैधानिक संस्था का अध्यक्ष नहीं बन सकता है।