छतरपुर। मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया। छतरपुर के पास झांसी-खजुराहो फोरलेन नेशनल हाईवे क्रमांक-39 पर रीवा से ग्वालियर जा रही स्लीपर बस डंपर से टकराकर खाईं में जा गिरी। यह गंभीर हादसा बागेश्वर धाम गंज तिराहा पर आधी रात में हुआ। हादसे में छात्र की मौत हो गई और 20 यात्री घायल हो गए।
हादसे में रीवा सैनिक स्कूल के एक छात्र की मौत हो गई है। वह दिवाली की छुट्टियों में अपने पिता के साथ भिंड अपने घर जा रहा था। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जिन यात्रियों की हालत गंभीर है उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDOP) सलिल शर्मा ने बताया कि टक्कर के बाद बस खाईं में पलट गई।