पंचमहाल। दिवाली के मौके पर विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पावागढ़ के महाकाली मंदिर में चोरी के प्रयास की घटना सामने आई है। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आज सुबह से ही मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। पावागढ़ पुलिस का काफिला मंदिर में लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच की है। शुरुआती जांच में पता चला कि माताजी के श्रृंगार का सामान चोरी नहीं हुआ था।
जानकारी के अनुसार पावागढ़ के निज मंदिर के गर्भगृह में माताजी के आभूषण सहित सामान बिखरा हुआ मिला, तो मंदिर प्रशासन ने तुरंत पुलिस को चोरी की सूचना दी। अधिकारियों समेत पुलिस का काफिला मंदिर पहुंच गया। मंदिर में पुलिस बल काे तैनात कर दिया गया। पुलिस ने मंदिर को बंद कर दिया और श्रद्धालुओं की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह-सुबह पुजारी मंदिर में पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि पहली बार पावागढ़ के मंदिर में चोरी की कोशिश की गई। चोर मंदिर तक कैसे पहुंचे, इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।