सूरत। रविवार को रात में पाल-दांडी रोड पर एक फार्म हाउस में बर्थडे के दौरान शराब की पार्टी चल रही थी, तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। बिल्डर और शहर के उद्योगपतियों के बेटे पिछले दरवाजे से खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने 17 युवकों को दबोच लिया। सभी को थाने ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि पाल-दांडी रोड पर स्थित भरवाड़ वास के पास एक फार्म हाउस में बर्थडे के दौरान शराब की पार्टी चल रही थी। बिल्डरों और शहर के बड़े उद्योगपतियों के बेटे आलीशान कार लेकर पार्टी में गए थे। खुफिया सूचना मिलते ही पुलिस ने फार्महाउस में छापा मार दिया। पार्टी में आए युवक इधर-उधर खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने17 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की रही है। मौके से शराब की बोतलें भी मिली हैं।
जोन-5 के डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि पुलिस ने पांच आलीशान कार, बीयर की 13 बोतलें, शराब की खाली 6 बोतलों के साथ हुक्का भी बरामद किया है। पुलिस ने फार्म हाउस से 54लाख, 29 हजार रुपए का सामान बरामद किया है। बर्थडे पार्टी में हुक्का के आकार का केक बनवाया गया था। गिरफ्तार 17 में से 3 आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया
सिद्धार्थ पुत्र संपतमल चोपड़ा
मनीष पुत्र सुरेशचंद्र सोनी
दीपक पुत्रधरमचंद्र छापरश
स्थित पुत्र अरूण पाटिल
निखिल पुत्र सुधामभाई भामरे
हेतल पुत्र नटवरलाल देसाई
अनिल पुत्र कंचनभाई पटेल
यश पुत्र प्रकाश टेलर
उमेश पुत्र मगन पटेल
अमोल पुत्र सुखदेव बहाकर
मयंक पुत्र प्रतापभाई कहार
नीलेश उर्फ रवि पुत्र सत्यनारायण दुबे
माधव पुत्र जयेशभाई सूरती
मयूरेश पुत्र भागवत सोनवणे
दीपक उर्फ सतु पुत्र सुरेशभाई सपकाल
अनिल राय
सुधीर पुत्र चंपक पटेल