मुंबई। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गई है। बेंगलुरु के बाद पुणे में भी न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई में खेला जाएगा। जिसे भारत हर हाल में जीतना चाहेगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को अपनी सबसे बड़ी गलती सुधारनी होगी ताकि वह अगला मैच जीत सके।
बेंगलुरु टेस्ट और पुणे टेस्ट दोनों में भारत की बल्लेबाजी स्पिन गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई थी। न्यूजीलैंड के स्पिनरों की जादुई गेंदबाजी के सामने एक भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका। ऐसे में अगर भारत को मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी है तो भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ तैयार होकर मैदान पर उतरना होगा, वरना नतीजा एक बार फिर वही होगा।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत पर 2-0 की बढ़त बना ली है। ये हार भारत को सालों तक याद रहेगी और रोहित शर्मा की कप्तानी पर किसी दाग से कम नहीं है। 2012 के बाद पहली बार भारतीय टीम घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है। आगामी तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।