रोहतक। जींद से दिल्ली जा रही मेमू ट्रेन में अचानक धमाका होने से बोगी में आग लग गई। हादसे में चार यात्री झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहली फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू कर लिया। धमाके की जांच के लिए विशेष टीम को मौके पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 4:00 बजे पैसेंजर ट्रेन जींद से दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन करीबन 4:30 बजे सांपला से निकली और आउटर के पार जाते ही ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद एक बोगी में आग लग गई। हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और यात्री नीचे उतरकर अपनी जान बचाने लगे। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कोई व्यक्ति गंधक-पोटाश लेकर जा रहा था। इसमें विस्फोट हो गया जबकि कुछ लोगों का कहना है कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी। इस आग में ट्रेन में रखे पटाखों ने घी का काम किया। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाधी ने बताया कि आज जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री अपने बैग में पोटाश गन लेकर आया था…इस तरह यह घटना घटी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आगे की जांच जारी है।