Saturday, March 15, 2025
Homeराजकोटसौराष्ट्र के तीन जिलों अमरेली, गिर सोमनाथ और राजकोट में 3.7 तीव्रता...

सौराष्ट्र के तीन जिलों अमरेली, गिर सोमनाथ और राजकोट में 3.7 तीव्रता का भूकंप

राजकोट। सौराष्ट्र के तीन जिलों अमरेली, गिर सोमनाथ और राजकोट में भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसकी तीव्रता 3.7 दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र धारी से 16 किमी दूर था। भूकंप 5:16 मिनट पर आया, जिसकी पुष्टि गांधीनगर भूकंप विज्ञान विभाग ने की है। राजकोट के जेतपुर सहित अमरेली शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों सावरकुंडला, धारी, खांभा, चलाला समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी कुछ सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके से सावरकुंडला के मितियाला, धजड़ी, साकरपारा, तातनिया गांव में भी महसूस गए। भूकंप आते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। बता दें, पिछले एक से डेढ़ दशक में इस इलाके में इस तरह का भूकंप नहीं आया है।
खांभा के तातनिया गांव में भूकंप आने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। तातनिया गांव की एक हीरा फैक्ट्री में भूकंप के झटके का वीडियो सामने आया है। भूकंप का झटका महसूसस होते ही कारीगर कारखाने से बाहर निकालकर भागते दिखाई दिए।
वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी संतोष कुमार ने कहा कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप आने के कई कारण होते हैं। भारी बारिश के कारण भूकंप आने की संभावना हो सकती है। अभी और झटके भी आ सकते हैं। हालांकि, इससे बड़ी क्षति की संभावना नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments