अहमदाबाद। महेसाणा-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। एक अन्य घटना में गिरगडढा में सोनारिया के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गयी।
मेहसाणा में जगुदण चौराहे के पास अचानक टायर फटने से ईको कार पलट गई। इस गंभीर हादसे में कार में बैठे दादा, दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर समेत चार लोगों को इलाज के लिए अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पाटण से मीनावाड़ा दर्शन करने जाते समय जगुदण चौराहे के पास ईको कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें जगदीशभाई परसोत्तमभाई जोशी (70 वर्ष), संतोषबेन जगदीशभाई जोशी (70 वर्ष) और धीरज कुमार अनिलभाई जोशी (3 वर्ष) की मृत्यु हो गई। वहीं, गिरगडढा के सोनारिया के पास दो बाइक की टक्कर में ऊना नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पंकज चौहान और उसके दोस्त की बुलेट ऊना से राजकोट जाते समय सोनारिया गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुलेट ट्रिपल सवार बाइक से टकरा गई। जिसमें पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।