Sunday, March 16, 2025
Homeप्रादेशिकबांद्रा टर्मिनल पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में चढ़ते समय मची भगदड़, 9...

बांद्रा टर्मिनल पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में चढ़ते समय मची भगदड़, 9 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

मुंबई। मुंबई के बांद्रा टर्मिनल पर रविवार को तड़के सामान्य कोच वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच गई। यात्रियों की धक्का-मुक्की से प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई। हादसे में नौ यात्री घायल हो गए। पश्चिम रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पश्चिम और मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 22921 बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस रविवार सुबह 5.10 बजे रवाना होने से पहले शनिवार देर रात 2.45 यार्ड से आ रही थी। कई यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, तभी दो यात्री चढ़ते समय नीचे गिर गए। प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ, जीआरपी और होम गार्ड के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल पर्यटकों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
मुंबई आपदा नियंत्रण और नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार भगदड़ में नौ लोग घायल हो गए। घायल यात्रियों की पहचान शब्बीर रहमान (40), परमेश्वर गुप्ता (28), रवींद्र चुमा (30), रामसेवक प्रजापति (29), संजय कंगाई (27), दिव्यांशु यादव (18), मोहम्मद शेख (25), इंद्रजीत शाहनी (19) और नूर शेख (18) के रूप में हुई। जिसमें से शाहनी और नूर शेख की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।


वेस्टर्न रेलवे ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही पश्चिम और मध्य रेलवे के प्रमुख और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज दिन में रवाना होने वाली ट्रेनों के दौरान आरपीएफ ने मोर्चा संभाला और यात्रियों को एक-एक कर प्लेटफार्म पर लाइन में खड़ा किया।
ट्रैक पर देर तक कई लोगों के कपड़े, सामान, जूते और खून के धब्बे पड़े थे। घटना की वजह से रात के अंधेरे में प्लेटफॉर्म लोगों की चीख-पुकार और मदद की गुहार से गूंज रहा था। चूंकि इस टर्मिनस तक लंबी दूरी की ट्रेनों के आने-जाने के रास्ते संकरे थे, इसलिए बचाव कार्यों के लिए आने वाले वाहनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह हुई भगदड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पूरी घटना कैसे बनी। जब 22 कोच वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी तो यात्रियों की भीड़ ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ रही थी। इस बीच भगदड़ में ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्रियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें एक यात्री के हाथ से खून बह रहा था और उसके बगल में दूसरा घायल यात्री था। कोच के दरवाजे के पास लटके एक यात्री को रौंदकर लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। एक अन्य वीडियो में आरपीएफ के जवानों को घायल पर्यटकों को अपने कंधों पर ले जाते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही यह अव्यवस्था फैली, दूसरे प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री और स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments