अहमदाबाद। यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला टीम को 76रनो से हरा दिया। रविवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सोफी डिवाइन की 79 रनों की दमदार पारी की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला टीम 183 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले गुरुवार, 24 अक्तूबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने स्मृति मंधाना के नेतृत्व में मेहमानों को 59 रनों से हराया था। अगर भारत को अब इस सीरीज पर कब्जा जमाना है तो उन्हें हर हाल में अंतिम और निर्णायक मैच में जीत दर्ज करनी होगी। यह मुकाबला मंगलवार, 29 अक्तूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेल सकीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में वापसी की। हालांकि, उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला। वह 35 गेंदों में सिर्फ 24 रन बना सकीं। टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं।
न्यूजीलैंड की ताहुहू ने पहले ओवर में ही स्मृति मंधाना काे खाता खोले बगैर चलता किया तो वहीं जेस केर ने शेफाली वर्मा (11) को रनआउट किया। ताहुहू ने यास्तिका भाटिया (12) को विकेटकीपर गेज इसाबेल गेज के हाथों कैच कराया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (24) और जेमिमा रोड्रिग्स (17) की साझेदारी खतरनाक होती उससे पहले ही डिवाइन ने दोनों को आउट कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 77 रन कर दिया। तेजल हसबनिस और दीप्ति शर्मा की साझेदारी के साथ भी ऐसा ही हुआ। ईडन कार्सन ने 25वें ओवर में हसबनिस और ताहुहू ने 26वें ओवर में दीप्ति को आउट कर मैच को भारत की पकड़ से दूर किया। दोनों ने 15-15 रन का योगदान दिया। अरुंधति रेड्डी (02) कार्सन का दूसरा शिकर बनी। राधा और साइमा ने इसके बाद दिलेरी से बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के जीत के इंतजार को लंबा किया। दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी को जेस केर ने साइमा को आउट कर तोड़ा। साइमा ने 54 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए। राधा ने डिवाइन की गेंद पर लौरिन डाउन को कैच थमाने से पहले 64 गेंद में पांच चौके लगाए।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाजों सुजी बेट्स (70 गेंदों पर 58 रन) और प्लाइमर (50 गेंदों पर 41 रन) ने 16 ओवर के अंदर 87 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने हालांकि इसके बाद तीन विकेट झटक कर अच्छी वापसी की। राधा ने दीप्ति की गेंद पर जॉर्जिया प्लाइमर का बेहतरीन कैच लपक कर भारत पहली सफलता दिलवाई। न्यूजीलैंड के शुरुआती चार विकेट में राधा का योगदान रहा। उन्होंने एक और शानदार कैच के साथ ब्रूक हालिडे के रूप में प्रिया मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली विकेट दिलवाई।